MS Dhoni scored 65 while Suranga Lakmal took four wickets. Dhoni helped the Indians save some face in the game, as his hard-earned half-century guides the hosts to 112 from a position where getting bowled out for less than 50 looked likely. India boasts of a quality attack too, and it certainly wont be an easy ride to the target for Perera and Co.
श्रीलंका के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे थिसारा परेरा ने ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। उनके इस फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए टीम इंडिया को 112 रन ढेर कर दिया। टीम इंडिया की ओर से सबसे अधिक रन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बनाए। ,धोनी ने 87 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 65 रन की जांबाज पारी खेली। धोनी के असाला कोई भी बल्लेबाज श्रीलंंकाई गेंदबाजों का डटकर मुकाबला नहीं कर पाया। टीम इंडिया को नौवां झटका जसप्रीत बुमराह के तौर पर लगा। बुमराह 15 गेंद पर बिना खाता खोले हुए आउट हुए। बाएं हाथ के स्पिनर सचित पथिराना ने क्लीन बोल्ड किया।